शेयर बाजार अपडेट: शेयर मार्केट में भारी गिरावट, निफ्टी और सेंसेक्स का हाल देख चौंक जाएंगे आप
Stock Market Updates 04 November: छुट्टी के बाद आज शेयर बाजार ओपन हुआ, जिससे कई लोगों को आशाएं थी। लेकिन, एक बार फिर शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी गई। हफ्ते के पहले ही दिन की सुबह स्टॉक मार्केट वालों के लिए अच्छी नहीं रही। आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स जहां लगभग 504.89 अंक यानी लगभग 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 79,709.98 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में 190. अंक यानी 0.17 फीसदी यानी करीब 24,346.15 अंक पर खुला। अमेरिका में चुनाव के पहले शेयर मार्केट में गिरावट दिखा। एशियाई बाजार में भी मिलजुला कारोबार हो रहा है।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
इस सप्ताह की शुरुआत भी एक बार फिर बुरी है। आज फिर शेयर बाजार लाल रंग हावी है। खबर लिखने के समय करीब सुबह 10 बजे सेंसेक्स (BSE Sensex) 759.89 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 78,964.23 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 246.60 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 24,057.75 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी
निफ्टी पर एमएंडएम, सिप्ला, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, सन फार्मा, बजाज ऑटो, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी पोर्ट्स में गिरावट दिख रही है। बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप में भी क्रमश 1.13 फीसदी और 0.85 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में काफी-उतार चढ़ाव नजर आया था। हालांकि, मार्केट दीवाली के दिन स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में ग्रीन जोन में नजर आया। विदेशी निवेशकों की बिकवाली अभी थमती हुई नजर नहीं आ रही है।