Stock Market Updates 28 October: शेयर मार्केट वालों की बल्ले - बल्ले, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आई तेजी
नए सप्ताह की शुरुआत शेयर मार्केट वालों के लिए अच्छी हुई है। आज 28 अक्टूबर सोमवार के दिन आखिरकार शेयर मार्केट में तेजी दिखाई दी। सोमवार की शुरुआत अच्छी रही। पिछले हफ्ते लगातार बाजार गिरा था। आज यानी आज 25 अक्टूबर के दिन शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला लेकिन फिर गिरना शुरू हो गया। सेंसेक्स लगभग 336.25 अंक यानी लगभग 0.42 फीसदी बढ़त के साथ करीब 79738.54 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी में 70.80 अंक यानी 0.29 फीसदी बढ़त के साथ करीब 24251.6 अंक पर खुला।
यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट
बहुत दिनों बाद आज की सुबह शेयर मार्केट वालों के लिए एक बार फिर अच्छी रही। दिन की शुरुआत हरे रंग के साथ हुई है। खबर लिखने के समय यानी करीब 10 बजे सेंसेक्स (BSE Sensex) 535.72 अंक यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ करीब 79,938.01 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 110.40 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 24,291.20 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में तेजी
आज यानी 25 अक्टूबर के दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट है। बैंकिंग, आईटी और एनर्जी वाले कंपनियों के शेयर बढ़त बना रहे हैं।