नर्मदापुरम में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई कार, तीन दोस्तों की मौत, एक गंभीर घायल
Narmadapuram accident: बुधवार रात ढाई बजे इटारसी रोड पर नवोदय विद्यालय पंवारखेड़ा और कन्या स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार कार ट्रक से पीछे से जा टकराई। कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक घायल है, उसे सिर और हाथ में गंभीर चोट आई हैं। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया।
टीआई प्रवीण चौहान ने बताया हादसे में संदीप कुमार (37) पिता गोपीचंद मूलचंदानी, सूरज (35) पिता सुंदरलाल आहूजा और सागर (37) पिता जयराम नवलानी की मौत हो गई। संस्कार (24) पिता वासुदेव अदनानी को पहले नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर भोपाल के बंसल हॉस्पिटल रेफर किया गया। उसके सिर में गहरी चोट है। हाथ फ्रैक्चर है और पसली टूटी है। बंसल हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।
शादी समारोह के बाद इटारसी रोड पर गए थे चारों
परिजन के अनुसार, चारों युवक शहर के एक रिसॉर्ट में शादी समारोह में गए थे। इसके बाद पवारखेड़ा के पास इटारसी रोड पर क्यों गए, इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हादसे के बाद डायल 100 और एम्बुलेंस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को जिला अस्पताल और घायल को नर्मदा हॉस्पिटल भिजवाया। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि चारों दोस्तों के परिवार के शहर में अलग-अलग व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं।