Howrah Mumbai Express Derailed : हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल

Howrah Mumbai Express Derailed : हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल

Train Accident : हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरी

Howrah Mumbai Express Derailed : रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 लोगों का इलाज रेलवे मेडिकल टीम द्वारा किया गया है।

Jharkhand Train Accident : झारखंड। जमशेदपुर में चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (Howrah Mumbai Express) की 18 बोगियां मंगलवार सुबह पटरी से उतर गई। इस हादसे के चलते 20 लोग घायल हुए हैं। वहीं दो लोगों की मौत हुई है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज किया गया है। इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार पटरी से उतरे डिब्बे बगल की ट्रेक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए थे। इस कारण यह हादसा और भीषण हो गया।

रेलवे अधिकारी द्वारा बताया गया है कि, 'चक्रधरपुर के पास, चक्रधरपुर डिवीजन में राजखरसवान वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच, ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस सुबह करीब 3:45 बजे पटरी से उतर गई। एआरएमई स्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ मौके पर मौजूद हैं। 6 लोग घायल हुए हैं। सभी को रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है।'


समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतरी हैं। एसईआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "मुंबई-हावड़ा मेल के दस से बारह डिब्बे बड़ाबांबू के पास पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए, जिन्हें बड़ाबांबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। उन्हें अब बेहतर उपचार के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है।"

हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भारतीय रेलवे द्वारा मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

  • टाटनगर : 06572290324
  • चक्रधरपुर: 06587 238072
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217
  • रांची: 0651-27-87115.
  • HWH Help Desk: 033-26382217, 9433357920
  • SHM Help Desk: 6295531471, 7595074427
  • KGP Help Desk: 03222-293764
  • CSMT Helpline Auto no 55993
  • P&T 022-22694040
  • मुंबई : 022-22694040
  • नागपुर: 7757912790

Tags

Next Story