राज्यसभा में लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही जारी

राज्यसभा में लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही जारी
X

नईदिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज छठवां दिन है। राज्यसभा और लोकसभा में आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सुबह राज्यसभा में भारत रत्न लता मंगेशकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।

शोक संदेश सन्देश पढ़ते हुए सभापति नायडू ने कहा, लता मंगेशकर के निधन से, देश ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक महान पार्श्व गायिका, एक दयालु इंसान और एक महान व्यक्तित्व खो दिया है। उनके निधन से एक युग का अंत हुआ और संगीत की दुनिया में एक अपूरणीय शून्य पैदा हो गया है। शोक सन्देश पढ़ने के बाद राज्यसभा सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखा।

प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जारी धन्यवाद प्रस्ताव में जवाब दे सकते है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी दोनों सदनों में सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर बयान देंगे।

Tags

Next Story