Winter outfit: सर्दियों में कम नहीं होगा आपका फैशन का अंदाज, ट्राय करें ये 5 कंफर्टेबल आउटफिट्स
Winter Fashion outfits: हर मौसम में फैशन किस अंदाज बदल जाता ही है यहां पर इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है जिसमें ठंड से बचने के लिए हर कोई स्वेटर और मफलर का सहारा लेते है। कई बार महंगे और स्टाइलिश कपड़े भी ठंड की वजह से पहन नहीं पाते या फिर गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ता है। इस मौसम में अगर आप अपने फैशन और स्टाइल को खोना नहीं चाहते हैं तो इस लेख में बताए जा रहे फैशन स्टाइल को जान लेना चाहिए।
ऊनी बुना हुआ मिनी पोशाक
सर्दियों में फैशनेबल कपड़ों की स्टाइल में आप ऊन से बुने हुए स्वेटर के बजाय ऊन से बुने हुए मिनी ड्रेस का चुनाव करें. यह ड्रेस पूरी तरह से स्टाइलिश होती है और आपको सर्दी में भी गर्म अहसास कराती हैं।हल्के या गहरे रंगों की ये मिनी ड्रेसें पहनने में बेहद आरामदायक होती है। इन ड्रेस के साथ आप ट्रेंच कोट या एंकल बूट्स का स्टाइल अप कर सकते हैं।
हाई नेक आउटफिट
सर्दियों में फैशन के मामले में आपको हाई नेक स्टाइल भी भा सकता है। हाई नेक स्वेटर या टॉप सर्दियों के लिए परफेक्ट होते हैं. आप इस लुक को साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं या फिर इसे डेनिम या मिडी स्कर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती है। इन ड्रेस स्टाइल के साथ आप मफलर को भी ट्राई कर सकते हैं।
मिडी आउटफिट
यहां सर्दियों के मौसम में आप मिनी आउटफिट्स के साथ आरामदायक महसूस नहीं करते हैं तो मिडी आउटफिट चुन सकते हैं।सर्दियों की शाम के लिए बिल्कुल उपयुक्त होती है. कमर के चारों ओर बेल्ट और एक लंबा फेल्ट कोट पहनकर इस लुक को पूरा किया जा सकता है. यह ड्रेस आपको न केवल स्टाइलिश बनाएगी, बल्कि गर्म भी रखती हैं।
राफेल मिडी
सर्दियों के फैशन में आप राफेल मिडी ड्रेस आउटफिट्स को चुन सकते हैं। यह ड्रेस स्टाइल झालरदार राफेल मिडी ड्रेस पार्टी में पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस ड्रेस के साथ घुटनों तक ऊंचे जूते पहनें, जो आपके आउटफिट को परफेक्ट तरीके से कंप्लीट करेंगे। यह ड्रेस ठंडी में भी गर्म अहसास कराती हैं।