महाराष्ट्र चुनाव 2024: चुनाव आयोग की टीम द्वारा हेलिकॉप्टर की चेकिंग के बाद नाराज हुए उद्धव ठाकरे, वीडियो बनाकर कहा "मोदी का बैग भी चेक करो"

चुनाव आयोग की टीम द्वारा हेलिकॉप्टर की चेकिंग के बाद नाराज हुए उद्धव ठाकरे, वीडियो बनाकर कहा मोदी का बैग भी चेक करो
X

महाराष्ट्र चुनाव 2024: सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब चुनाव प्रचार के लिए यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पहुंचे, तो वहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उनके बैग की तलाशी ली। इसके बाद उद्धव ठाकरे नाराज नजर आए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बैग चेक किए जाने पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताई और खुद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।

इस घटना पर नाराजगी जताते हुए उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया कि पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की भी जांच क्यों नहीं होती। उन्होंने कहा, "पिछली बार पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने पर ओडिशा में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। मेरे बैग की जांच हो रही है, कोई बात नहीं, लेकिन अब मोदी और शाह के बैग भी जांचे जाने चाहिए।"

उद्धव ठाकरे ने जांच का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि उन्हें मोदी के बैग की जांच का भी वीडियो चाहिए।

वहीं, चुनाव आयोग ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्ताधारी दल के नेताओं के हेलिकॉप्टर की भी तलाशी हुई थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर शामिल भी थे।

Tags

Next Story