उद्धव ठाकरे ने बुलाई विधायक दल की बैठक, मुख्यमंत्री पद छोड़ने के दिए संकेत
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में उभर रहे राजनीतिक संकट के बीच मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने बैठक में शिवड़ी के विधायक अजय चौधरी को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। उद्धव ठाकरे ने विधायक एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया है।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री ने आज शिवसेना के सभी सांसदों, विधायकों तथा पदाधिकारियों की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बुलाई गई शिवसेना विधायक दल की बैठक में 56 में से सिर्फ 28 विधायक शामिल हुए। बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि ढाई साल पहले महाविकास आघाड़ी सरकार बनते समय वे शिवसेना को मुख्यमंत्री दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बने थे। उसी मकसद के लिए वे मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।
भाजपा को समर्थन की शर्त -
बागी तेवर अपनाए महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के सामने अपनी शर्ते रखी है,जिसमें उन्होंने कहा कि शिवसेना को NCP और कांग्रेस का साथ छोड़कर BJP के साथ सरकार बनानी चाहिए। शिंदे ने ट्वीट कर कहा है कि वे स्व. बालासाहेब ठाकरे के कट्टर शिवसैनिक हैं। कुछ देर में दो अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली हैं. एक तरफ एकनाथ शिंदे अपनी बात रखेंगे, दूसरी तरफ शरद पवार महाराष्ट्र में आए राजनीतिक संकट को लेकर बात करेंगे।