रूस पर यूक्रेन का बड़ा हमला: कजान में 9/11 जैसा ड्रोन अटैक, एयरपोर्ट बंद, रिहायशी इमारतें निशाना…

कजान में 9/11 जैसा ड्रोन अटैक, एयरपोर्ट बंद, रिहायशी इमारतें निशाना…
X

रूस औ यूक्रेन के बीच तनाव जारी है और आय दिन यहां पर हमले की खबर सामने आती रहती है लेकिन शनिवार सुबह रूस के कजान शहर में हुए एक खतरनाक हमले ने इस स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन की तरफ से रूस के कजान में 9/11 जैसा ड्रोन हमला हुआ है।

यूक्रेन ने इस हमले में 8 ड्रोन दागे हैं, जिनमें से 6 रिहायशी इमारतों पर जाकर टकराए हैं। हमले के बाद कजान एयरपोर्ट और आसपास के एक अन्य एयरपोर्ट को तुरंत बंद कर दिया गया है।

कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर दूर स्थित है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ड्रोन इमारतों से टकराते हुए देखे जा सकते हैं।

हमले के बाद तनाव चरम पर

इससे पहले शुक्रवार को यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क बॉर्डर पर अमेरिकी मिसाइलें दागी थीं, जिसमें 6 लोग मारे गए थे। जवाब में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला किया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

रूस पर इसी तरह का हमला 4 महीने पहले भी हुआ था। सारातोव शहर में 38 मंजिला वोल्गा स्काई बिल्डिंग को निशाना बनाया गया था, जहां रूस का स्ट्रैटेजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस है। उस हमले में 4 लोग घायल हुए थे।

न्यूक्लियर चीफ की हत्या से बढ़ा विवाद

हमलों के बीच, 4 दिन पहले रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव की मॉस्को में एक ब्लास्ट में हत्या कर दी गई थी। यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी (SBU) से जुड़े एक सूत्र ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

यूरोपीय नेताओं की प्रतिक्रिया

यूरोपीय यूनियन की चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयन ने इस घटना पर कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच यह तनाव अब वैश्विक स्तर पर खतरा बनता जा रहा है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने जंग खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की इच्छा जताई है।

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ता तनाव अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। दोनों देशों के बीच जवाबी हमले और हिंसा का यह सिलसिला कब थमेगा, यह कहना मुश्किल है।

Tags

Next Story