शाजापुर: प्याज से भरे लोडिंग वाहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो किसानों की मौत

प्याज से भरे लोडिंग वाहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो किसानों की मौत
X
सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर हादसे के कारणों की जाँच कर रही है।

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया।यहां के सुनेरा थाना क्षेत्र में ओरिएंटल कंपनी के गोदाम के पास प्याज से भरे लोडिंग वाहन और एक अज्ञात वाहन के बीच टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

दरअसल, राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा के रहने वाले बंटी मालवीय और बद्री पाटीदार नामक व्यक्ति छोटे लोडिंग वाहने से प्याज लेकर शाजापुर मंडी आ रहे थे। तभी सुबह 6 बजे के क़रीब गोदाम के पास एक अज्ञात वाहन ने सामने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, दूसरे की हालत गंभीर थी। जिसे सुनेरा थाने की डायल 100 के पुलिसकर्मी हेमंत सिंह जादौन और पायलट राजेश की मदद से शाजापुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दी ये जानकारी

सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर हादसे के कारणों की जाँच कर रही है। दोनों शवों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद लोडिंग वाहन का प्याज सड़क पर बिखर गया था। बिखरा हुआ प्याज हटवाकर वाहन को रोड़ के किनारे खड़ा करवा दिया गया है ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।

Tags

Next Story