यूपी बोर्ड परीक्षा: यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, जानिए कब से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं परीक्षाएं?

यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, जानिए कब से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं परीक्षाएं?
X
इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परिक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। परीक्षा में 54,38,597 (करीब 55 लाख) विद्यार्थी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परिक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। परीक्षा में 54,38,597 (करीब 55 लाख) विद्यार्थी शामिल होंगे। महाकुंभ को मद्देनज़र रखते हुए तारीखों को लेकर लगातार संशय बना हुआ था, लेकिन सरकार ने अब स्थिति साफ कर दी है। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 17 दिनों तक चलेगी।

17 दिनों में संपन्न होंगी परीक्षाएं

बता दें, महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से समर्पित है। यही कारण है कि महज़ 17 दिनों के अंदर ही बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। जहां 10वीं की परीक्षाएं हिंदी औऱ प्रारंभिक हिंदी से शुरू होंगी तो वहीं 12वीं की परीक्षाएं सैन्य विज्ञान से शुरू होंगी।

प्रैक्टिकल की तारीखों का भी ऐलान

वहीं, मुख्य बोर्ड परीक्षा के साथ - साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं का भी ऐलान कर दिया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर से जनवरी के बीच संचालित की जाएंगी। वहीं, 2025 में सीबीएसई, बिहार, आईसीएससी, आईएससी औऱ यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच होंगी।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा?

कुंभ महापर्व की वजह से सम्भव है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट देरी से जारी हो। हालांकि कुंभ का असर बोर्ड परीक्षा में नहीं दिख रहा। पिछले साल यानी यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं परिणाम 20 अप्रैल को जारी किए गए थे।

Tags

Next Story