- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- लखनऊ
उप्र में मैनपुरी लोकसभा समेत दो विधानसभा पर उपचुनाव जारी, अखिलेश ने सैफई में डाला वोट
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की है।। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि 'हर वोट अमूल्य है। पहले मतदान-फिर जलपान!'।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सैफई में मतदान किया। अखिलेश यादव ने वोट डालने के बाद पत्रकारों से कहा कि जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। यहां सारा विकास नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने किया है। हर वर्ग के लोग सपा को वोट कर रहे हैं। सपा के पक्ष में मतदान से भाजपा घबराई हुई है।
मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है। मैनपुरी संसदीय सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई है। मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर सोमवार को उप चुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.70 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी हुई है। खतौली विधानसभा सीट के उप चुनाव में सोमवार को मतदान हो रहा है। रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया और भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के बीच आमने-सामने की टककर है।