उत्तर प्रदेश में अयोध्या से संगम तक डले वोट, शाम पांच बजे तक पड़े 46.28 प्रतिशत मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया। शाम पांच बजे तक औसतन 46.28 प्रतिशत मतदान हुआ। छह बजे तक के मतदान का आकड़ा थोड़ी देर बाद निर्वाचन आयोग जारी करेगा।शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 51.56 प्रतिशत वोट चित्रकूट में पड़े, जबकि सबसे कम 42.62 फीसद मतदाताओं ने प्रयागराज जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, जो लोग अपराह्न छह बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, समय समाप्त के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर मिलेगा। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ सकता है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
पांच बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत -
अमेठी - 46.42 प्रतिशत
अयोध्या - 50.66 प्रतिशत
बहराइच - 48.75 प्रतिशत
बाराबंकी - 45.53 प्रतिशत
चित्रकूट - 51.56 प्रतिशत
गोंडा - 46.62 प्रतिशत
कौशांबी - 48.66 प्रतिशत
प्रतापगढ़ - 44.29 प्रतिशत
प्रयागराज - 42.62 प्रतिशत
रायबरेली - 46.86 प्रतिशत
श्रावस्ती - 49.40 प्रतिशत
सुल्तानपुर - 46.43 प्रतिशत