Prayagraj Mahakumbh 2025: यूपी सरकार ने की प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारी, एक्सरे- MRI समेत श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधा

यूपी सरकार ने की प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारी, एक्सरे- MRI समेत श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधा

Prayagraj Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए यूपी की योगी सरकार ने ख़ास इंतजाम करने में जुटी हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है। योगी सरकार ने अफसरों को 15 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। महाकुंभ के मेले में श्रद्धालु एक्सरे, एमआरआई के अलावा विभिन्न तरह की जांचें भी करा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 10 लाख ओपीडी और 10 हजार आईपीडी की तैयारी पूरी कर ली है।

200 एटीएम और 6,500 नल स्टैंड

योगी आदित्यनाथ की सरकार ने महाकुंभ 2025 के लिए महत्वपूर्ण तैयारियों की घोषणा की है, जिसमें मेला क्षेत्र में 200 एटीएम और 6,500 नल स्टैंड लगाने का निर्णय लिया गया है। यह परियोजना जल संस्थान द्वारा संचालित होगी, और तीर्थयात्री सिर्फ एक बटन दबाकर शुद्ध आरओ पानी प्राप्त कर सकेंगे।

पूरे मेला मैदान में 1,249 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन स्थापित की जाएगी, ताकि तीर्थयात्रियों और अखाड़ों की पानी की जरूरतें पूरी की जा सकें। जहां पाइपलाइन नहीं पहुंच सकेगी, वहां पानी के टैंकर तैनात किए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों जैसे दारागंज, कीडगंज, और झूंसी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं, जिसमें रायबरेली एम्स की चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रहेगी। 77.5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 43 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिसमें 100 बेड का अस्पताल तैयार किया जाएगा और 10 लाख ओपीडी तथा 10,000 आईपीडी की व्यवस्था की जाएगी। योगी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी इंतजाम समय पर पूरे किए जाएं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।


Tags

Next Story