UP सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट, महाकुंभ को लेकर होगा बड़ी राशि का प्रावधान
UP सरकार आज पेश करेगी अनुपूरक बजट
UP Government Supplementary Budget : लखनऊ, उत्तरप्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार मंगलवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट है। इस बजट में महाकुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास और बसों की खरीद के लिए राशि का आबंटन किया जा सकता है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेंगे।
जानकारी के अनुसार, एक अगस्त को बजट पास कराया जाएगा। वहीं दो अगस्त को विधायी कार्य के बाद सदन स्थगित कर दिया जाएगा। अनुपूरक बजट में 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर धनराशि जारी होगी। इसमें बसों की खरीद के लिए भी धनराशि शामिल होगी। अनुपूरक बजट में कुछ अन्य परियोजनाओं के लिए भी धनराशि आबंटित की जा सकती है।
बता दें कि, फरवरी में योगी सरकार ने बजट पेश किया था। अतिरिक्त धनराशि के लिए उत्तरप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जा रहा है। इस बजट का आकार 30 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है।