Noida Banquet Hall Fire: नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, जिन्दा जला इलेक्ट्रिशियन
Noida Banquet Hall Fire
Noida Banquet Hall Fire : नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सेक्टर 74 के बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई है। इस आग में इलेक्ट्रिशियन की जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत होइ गई है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हुआ है। पुलिस ने बताया कि, नोएडा के सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित गांव सर्फाबाद के निकट निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी जिसमें एक की मौत हो गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दमकल कर्मियों ने करीब 15 गाड़ियों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। इलेक्ट्रिशियन का नाम प्रवेंद्र बताया जा रहा है। फिलहाल आग लगाने का कारण अज्ञात है , जांच की जा रही है।
डीसीपी रामबदन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, हमें तीन बजे आग लगाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर तुरंत दमकल की गाड़ियां पहुंची। आग के विकराल रूप को देखते हुए मौके पर 10 और फायर टेंडर मंगाए गए। आग बुझाने के साथ-साथ मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन के प्रवेंद्र नामक इलेक्ट्रिशियन कहीं फंस गया और उसकी मौत हो गई। दमकल कर्मी सुबह तक आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
लकड़ी का बना बैंक्वेट हॉल का इन्फ्रास्क्चर
CFO प्रदीप कुमार चौबे ने बताया चूंकि बैंक्वेट हॉल का इन्फ्रास्क्चर लकड़ी का बना हुआ है, इसके चलते आग रुक-रुक कर धधकने लगती है। इसलिए दमकल कर्मियों को पूरी तरह आग बुझाने में परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि एक साल पहले 21 नवंबर 2023 को भी बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी। उस दौरान आग वेल्डिंग करने के दौरान हॉल में आग लगी थी। हालांकि उस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी।