यूपी: उन्नाव में शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, छुट्टी मांगने पर कॉलेज प्रबंधक ने रखी ये शर्त…
आए दिन सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो सच्चाई दिखाते हैं उन घटनाओं को समाज को शर्मसार कर देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो यूपी के उन्नाव से वायरल हुआ है।
इस वीडियो में एक इंटर कॉलेज का प्रबंधक एक शिक्षिका को छुट्टी मांगने पर अपने गाल पर किस करने का इशारा कर रहा है।
खबरों के अनुसार शिक्षिका प्रबंधक से छुट्टी मांगने पहुंची थी और फिर यह घटना हुई।
कॉलेज प्रबंधक: महिला अध्यापक से मजे ही मजे करोगे हाजिरी भी मैं देख लूंगा सब तुम बस एक शर्त मान जाओ।
महिला अध्यापक: क्या शर्त है।
मास्टर साहब: इशारे से बताते हैं क्या चाहिए
महिला अध्यापक: ये सब गन्दी हरकते मैं नहीं करती
वीडियो:
यूपी: उन्नाव में शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, छुट्टी मांगने पर कॉलेज प्रबंधक ने रखी ये शर्त…#UP #ViralVideo #उन्नाव #उत्तरप्रदेश pic.twitter.com/E8N4oj9WEK
— Swadesh स्वदेश (@DainikSwadesh) August 8, 2024
घटना उन्नाव के जय हनुमान इंटर कॉलेज पुरन नगर की बताई जा रही है, 25 सेकेंड के वीडियो में प्रबंधक रवि प्रताप गोयल महिला शिक्षिका से अश्लील हरकते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो कॉलेज के ही ऑफिस का लग रहा है। शिक्षिका प्रबंधक से आधे टाइम की छुट्टी मांग रही है। इस पर प्रबंधक शर्त मानने को कह रहे हैं। प्रबंधक ने कहा कि उसे साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। अधिकारियों ने वीडियो की जांच करवाने के साथ ही उचित कार्रवाही करने की बात कही है।