उत्तर प्रदेश में छठवें चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी वोट डले
लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठवें चरण के 10 जिलों की 57 सीटों पर गुरुवार शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया। शाम पांच बजे तक औसतन 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ। छह बजे तक के मतदान का आकड़ा थोड़ी देर बाद निर्वाचन आयोग जारी करेगा। शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 58.66 प्रतिशत वोट आंबेडकर नगर में पड़े, जबकि सबसे कम 48.53 फीसद मतदाताओं ने बलरामपुर जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, जो लोग अपराह्न छह बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, समय समाप्त होने के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर मिलेगा। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ सकता है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि छठें चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
पांच बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत -
- आंबेडकर नगर - 58.66 प्रतिशत
- बलिया - 51.88 प्रतिशत
- बलरामपुर - 48.53 प्रतिशत
- बस्ती - 54.24 प्रतिशत
- देवरिया - 51.50 प्रतिशत
- गोरखपुर - 53.89 प्रतिशत
- कुशीनगर - 55.00 प्रतिशत
- महाराजगंज - 57.38 प्रतिशत
- संतकबीर नगर - 51.21 प्रतिशत
- सिद्धार्थनगर - 49.77 प्रतिशत
गोरखपुर में मतदान -
इस चरण में गोरखपुर सदर सीट से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित फाजिलपुर सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, तमकुही राज सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, बांसी सीट से स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह और इटावा सीट से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जैसे राजनीतिक दिग्गज चुनाव मैदान में हैं।यहाँ शाम पांच बजे तक औसतन 54 प्रतिशत मत पड़े हैं। जिले के कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र में 57.75 प्रतिशत, पिपराइच में 57.50, गोरखपुर शहर में 51.98, गोरखपुर ग्रामीण में 54.75, सहजनवां में 55.45, खजनी में 51.76, चौरी-चौरा में 52.17, बासगांव में 49.34 और चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में 52.07 प्रतिशत मत पड़े। मतदान अभी जारी है, जो शाम छह बजे तक चलेगा।