सुभारती यूनिवर्सिटी में UP STF की छापेमारी, CSIR NET की परीक्षा में हो रही थी नकलबाजी

सुभारती यूनिवर्सिटी में UP STF की छापेमारी, CSIR NET की परीक्षा में हो रही थी नकलबाजी
X

सुभारती यूनिवर्सिटी में UP STF की छापेमारी, CSIR NET की परीक्षा में हो रही थी नकलबाजी

UP STF Raids Subharti University : परीक्षा में बैठे कुछ छात्रों के पेपर को स्क्रीन शेयर कर बाहर बैठे सॉल्वर द्वारा हल किया जा रहा था।

UP STF Raids Subharti University : उत्तरप्रदेश। मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में UP STF की छापेमारी के दौरान बड़े कांड का भंडाफोड़ हुआ है। यहां CSIR NET की परीक्षा में नकलबाजी हो रही थी। सुभारती यूनिवर्सिटी के सर्वर रूम से 2 लैपटॉप और मोबाइल फोन मिले हैं। ADG STF अमिताभ ने इस मामले में अहम जानकारी दी है।

पुलिस को छापेमारी के दौरान पता चला कि, परीक्षा में बैठे कुछ छात्रों के पेपर को स्क्रीन शेयर कर बाहर बैठे सॉल्वर द्वारा हल किया जा रहा था। इस मामले में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी भी हुई है। वहीं चार अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस को सर्वर रूम में 2 लैपटॉप और एग्जाम कर्मी से मोबाइल मिला है। इस मोबाइल में 4 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, सिस्टम IP मिला है। एनी डेस्क रिमोट एक्सेस के जरिये अभ्यर्थियों की स्क्रीन शेयर की जा रही थी। जानकारी के अनुसार बाहरी सॉल्वर्स के जरिये अभ्यर्थियों को नकल कराई जा रही थी। सुभारती विश्वविद्यालय की मिलीभगत से नेट परीक्षा में नकल को अंजाम दिया जा रहा था। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट को 15 अभ्यर्थी नकल करते मिले हैं।

बता दें कि, नक़ल की ये घटना तब सामने आई है जब राज्य सरकार द्वारा एंटी पेपर लीक बिल लाया गया है। इसके जरिए नक़ल करने वाले और पेपर लीक में संलिप्त लोगों को कठोर सजा दिए जाने का प्रावधान है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों और सॉल्वर से पूछताछ की जा रही है। दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी।

Tags

Next Story