Donald Trump Video Viral: युवा से अब तक कुछ इस अंदाज में नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, वीडियो वायरल

युवा से अब तक कुछ इस अंदाज में नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, वीडियो वायरल
X
हाल ही में उनका AI क्रिएट किया हुआ वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उनका अंदाज युवा से लेकर अब तक बाद ही अलग और खास नजर आया है।

Donald Trump Video Viral: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने कार्यकाल और नई नीतियों को लेकर चर्चा में है। वहीं पर सोशल मीडिया और अखबारों में अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए हैं। हाल ही में उनका AI क्रिएट किया हुआ वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें उनका अंदाज युवा से लेकर अब तक बाद ही अलग और खास नजर आया है।

देखिए कैसा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते है कि, ट्रंप का ‘The Evolution Of Donald J. Trump‘ टाइटल से एक एआई जेनरेटेड वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप की जीवन यात्रा दिखाई देती हैं यानी युवा ट्रंप से लेकर उद्योग जगत की सबसे मशूहर हस्ती और फिर अमेरिका के राष्ट्रपति पद तक पहुंचने के उनके सफर को दिखाया गया।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Here's an awesome video made by AI about Trump<br><br>Btw this is definitely the cleanest use of AI I've ever seen <a href="https://t.co/dor5eF3LPk">pic.twitter.com/dor5eF3LPk</a></p>— SPED Locater (@IFindSpeds) <a href="https://twitter.com/IFindSpeds/status/1896739482931716154?ref_src=twsrc^tfw">March 4, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

इस अकाउंट के जरिए किया शेयर

आपको बताते चलें कि, इस खास वीडियो को एक्स पर @SPED Locater हैंडल ने शेयर किया है। वायरल के पॉपुलर होते ही ढेर सारे कमेंट भी सामने आए हैं। यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, आप उससे नफरत करें या प्यार. ये बंदा अलग ही मिट्टी का बना है। बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की राजनीति के प्रभावशाली व्यक्तित्व है।

Tags

Next Story