Varun Dhawan: बॉर्डर 2 के बाद फिर साथ नजर आएंगी पिता और पुत्र की जोड़ी, इंटरनेशनल जगह पर होगी शूटिंग

बॉर्डर 2 के बाद फिर साथ नजर आएंगी पिता और पुत्र की जोड़ी, इंटरनेशनल जगह पर होगी शूटिंग
X
वरुण धवन जल्द ही अपने पिता डेविड धवन के साथ एक फिल्म बना रहे हैं।

Varun -David Dhawan: फ़िल्मों में स्टारकिड धमाल मचा रहे हैं इसमें ही एक नाम एक्टर वरुण धवन का जो अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके है। वरुण धवन जल्द ही अपने पिता डेविड धवन के साथ एक फिल्म बना रहे हैं।अभी तक फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं किया गया है। एक्टर वरुण धवन इन दिनों बॉर्डर 2 की शूटिंग में बिजी है।

फेमस फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है बॉर्डर 2

आपको बताते चलें कि, 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का निर्माण जे पी दत्ता ने किया है।इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना नजर आए थे। बॉर्डर 2 फिल्म में इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर्स शामिल हैं।

एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ आएंगे नजर

आपको बताते चलें कि, फिल्म में शामिल एक्टर वरुण धवन की बात करें, तो वो अब इस फिल्म के अगले शेड्यूल को फिल्माने की तैयारी में लगे हुए हैं, जो कि उत्तराखंड में शूट होगी. इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वरुण साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं।डेविड धवन की डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म वरुण धवन के साथ उनकी चौथी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ने ‘मैं तेरा हीरो’ (2014), ‘जुड़वा 2’ (2017) और ‘कुली नंबर 1’ (2020) में साथ काम किया है।

टीम लंदन में एक बड़े लेवल पर शूट करने वाली हैं, जिसमें कई फेमस जगहें शामिल होंगी. इतना ही नहीं इन्हीं जगहों पर फिल्म में होने वाला एक डांस नंबर भी शूट किया जाएगा।

Tags

Next Story