'दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद विकास दिव्यकीर्ति का एलान', मृतक UPSC अभ्यर्थियों के परिवारों को 10-10 लाख की करेंगे मदद
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली के ओल्ड राजेद्र नगर में बीते शनिवार को बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी, जिसके बाद कोचिंग सेंटर्स, शिक्षक, दिल्ली (MCD), मेयर समेत सरकार सवालों के घेरे में थी। छात्र सड़क पर जमकर प्रदर्शन कर रहे थे और न्याय की मांग कर रहे थे। हालांकि जिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से ये हादसा हुआ था उसी दिन राव कोचिंग सेंटर ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस विज्ञप्ति छापकर माफ़ी मांगी थी, मगर मांफ़ी मांगने से होता क्या है।
हादसे के बाद कार्रवाई का दौर शुरू हुआ और 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया, इस कार्रवाई में दृष्टि आईएस का एक कोचिंग सेंटर भी था। जिसमें भारत के मशहूर शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति भी शिक्षा देते हैं। हादसे के 4 दिन बाद विकास दिव्यकीर्ति ने एक अधिकारिक न्यूज एजेंसी को अपने दिए साक्षात्कार में हादसे के पीक्षे का पूरा विवरण दिया और कहा कि मैं इस घटना से दुखी हूं। ये नहीं होना चाहिए था। अब यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत के बाद, सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस ने प्रभावित परिवारों को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।
दृष्टि आईएएस की तरफ़ से 10 लाख़ का ऐलान
विकास दिव्यकीर्ति ने भावुक स्वर मे पीड़ित परिवार के लोगों के लिए संदेश भेजा है और कहा कि हम जानते हैं कि कोई भी धनराशि बच्चों को खोने के दर्द को मिटा नहीं सकती है, फिर भी दुख की इस घड़ी में हमारी एकजुटता व्यक्त करने के एक विनम्र प्रयास के रूप में, दृष्टि आईएएस ने वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। चारों शोक संतप्त परिवारों को 10 लाख रुपये दिया जाएगा।
राव IAS के वर्तमान छात्रों को मिलेगी मुफ्त कक्षाएं
शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने आगे कहा कि हम पीड़ित परिवारों की इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं, अगर हम उन दुखी परिवारों की किसी भी तरीके से मदद कर पाएं तो हम जीवन पर आभारी हो सकेंगे। दृष्टि आईएएस ने यह भी घोषणा की कि वे राव के आईएएस के वर्तमान छात्रों को टेस्ट श्रृंखला और वैकल्पिक विषयों के साथ सामान्य अध्ययन के लिए कक्षाओं सहित मुफ्त शैक्षणिक सहायता प्रदान करेंगे। जो छात्र इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, वे ले सकते हैं। इसके अलावा, हम राव (Rau's IAS Study Circle) के सभी वर्तमान आईएएस छात्रों की मदद करने के लिए भी तैयार रहेंगे। बता दें कि इस हादसे में 3 छात्रों की मौत हुई थी जिसमें निविन दल्विन (केरल) श्रेया यादव (उत्तर प्रदेश), तान्या सोनी (तेलंगाना) के नाम शामिल हैं।
Tags
- "new-delhi-city-crime
- Delhi Coaching Incident
- Vikas Divyakirti
- Drishti IAS
- Old Rajendra Nagar incident
- Old Rajendra Nagar incident update
- Delhi Coaching Incident news
- Delhi Coaching Incident hindi
- Old Rajendra Nagar Incident
- delhi news
- delhi crime
- delhi incident
- delhi ias academy incident
- rau coaching centre
- rau coaching centre incident
- Raus IAS Study Circle
- दृष्टि आईएएस
- विकास दिव्यकीर्ति