Vikrant Massey: एक्टर विक्रांत मैसी ने किया चौंकाने वाला फैसला, इन दो फिल्मों के बाद एक्टिंग को कहेंगे अलविदा
विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टरों में से एक हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग, मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है लेकिन अब उनका करियर जब पीक पर है तो उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का एलान करके सबको हैरान कर दिया। एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्मी दुनिया को बाय-बाय टाटा कह दिया है। उन्होंने हाल ही में साबरमती रिपोर्ट फिल्म में काम किया था जिसे खूब सराहा गया। उनके फिल्मी दुनिया से संन्यास की बात सुनकर फैंस काफी निराश हैं।
घर लौटने का समय आ गया
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में विक्रांत मैसी ने लिखा, "पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मुझे यह एहसास हुआ कि एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में भी अब खुद को पुनः संरेखित करने और घर लौटने का समय आ गया है।"
2025 में इन दो आखिरी फिल्म में दिखेंगे विक्रांत
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विक्रांत फिलहाल दो फिल्मों - 'यार जिगरी' और 'आंखों की गुस्ताखियां' पर काम कर रहे हैं। जिनके बारे में बात करते हुए एक्टर ने लिखा, "2025 में हम एक आखिरी बार मिलेंगे। पिछले 2 फिल्में और कई सालों की यादों के लिए एक बार फिर धन्यवाद।"
विक्रांत मैसी का करियर
अभिनेता विक्रांत मैसी ने टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक जर्नी तय की। छोटे पर्दे के शो जैसे धरम वीर, बालिका वधू और कबूल है जैसे शो में काम किया। उसके बाद साल 2013 में लुटेरा फिल्म में उन्हें देखा गया। सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म की बात करें तो उन्होंने IPS मनोज कुमार के जीवन पर आधारित 12वीं फेल में काम किया। हाल ही सेक्टर 36 और साबरमती रिपोर्ट में काम किया। जिसकी तारीफ पीएम मोदी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने की।