विराट कोहली का जन्मदिन: दिल्ली के लड़के ने कैसे छुआ फर्श से अर्श तक का सफर? जानिए चीकू के अनकहे किस्से

दिल्ली के लड़के ने कैसे छुआ फर्श से अर्श तक का सफर? जानिए चीकू के अनकहे किस्से
X
Virat Kohli Birthday: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं, आइए उनके जीवन बारे में जानते हैं।

Virat Kohli 36th Birthday Special: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहें हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में भले ही कोहली का बल्ला शांत रहा हूं लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह कितने दिग्गज बल्लेबाज हैं। जब - जब उनके बल्ले से रन नहीं निकले तब - तब उन्होंने कम बैक किया, इसीलिए उन्हें कम बैक किंग कहा जाता है।

तो आइए अब जानते हैं उनके अर्श से लेकर फर्श तक का सफर...

कौन है विराट कोहली?

यह प्रश्न इसलिए ताकि हम उनके शुरुआती जीवन के बारे में जान सके। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली के उत्तम नगर में हुआ था। करीब 9 साल की उम्र में ही विराट कोहली ने क्रिकेट को अपना सब कुछ मान लिया था। कोच राजकुमार शर्मा ने क्रिकेट की बारीकियां सीखना शुरू किया। साल 2006 में उन्होंने दिल्ली फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। उसी साल जब कोहली कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे थे तब उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया, लेकिन उसके बाद भी कोहली बैटिंग करने गए और 90 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम के लिए 2008 में किया था डेब्यू

साल 2008 में हुआ अंदर-19 विश्व कप विराट कोहली के जीवन का यादगार पल बन गया। उसे विश्व कप से विराट कोहली को खूब सारी शोहरत मिली थी, जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें आईपीएल में खरीद लिया और उसी साल भारतीय टीम का हिस्सा भी विराट कोहली बन गए। उन्होंने अपना पहला मैच भारत के लिए 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

सचिन ने खुद बताया था अपना उत्तराधिकारी

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का वनडे में 49 शतक का रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़ दिया। कोहली ने 2023 के वनडे विश्वकप में शतक जड़कर 50 वनडे शतक का रिकॉर्ड बनाकर ये कारनामा किया। यही कारण है कि मार्च 2012 में सचिन ने ख़ुद भविष्यवाणी की थी कि विराट उनके उत्तराधिकारी होंगे और वही उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

ओलिंपिक में क्रिकेट जोड़ने के पीछे भी कोहली

2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का ऐतिहासिक फैसला लेने का कारण भी कोहली को बताया गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक में 2028 ओलंपिक-पैरालंपिक खेलों के खेल निदेशक निकोलो कैंप्रियानी ने कहा था कि “विराट कोहली वर्तमान में सोशल मीडिया पर तीसरे सबसे लोकप्रिय एथलीट हैं। उनके 34 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर तीन अमेरिकी सुपरस्टार्स लेब्रोन जेम्स, टाइगर वुड्स और टॉम ब्रैडी के फॉलोअर्स को एक साथ रखें, तो विराट के फॉलोअर्स उनसे कहीं ज्यादा हैं।"

विराट का चीकू नाम कैसे पड़ा?

कोहली का नाम चीकू कैसे पड़ा इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है केविन पीटरसन के साथ एक बार इंस्टा लाइव में कोहली ने इसका खुलासा किया उन्होंने बताया कि जब वह रणजी खेलना शुरू किए थे तो उनके बाल छोटे और गुलाबी थे। जिन्हें देखकर दिल्ली के कोच को बच्चों की पत्रिका 'चंपक' के चीकू की याद आती थी। जिसके बाद से उन्होंने विराट को चीकू कहकर बुलाना शुरू कर दिया। और इस प्रकार उनका नाम फेमस होगया।


Tags

Next Story