CM Mohan Yadav Father's Dies: सीएम मोहन मोहन यादव के पिता पूनमचंद की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे ये VVIP लोग, यहां जानें यात्रा के पूरा शेड्यूल

सीएम मोहन मोहन यादव के पिता पूनमचंद की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे ये VVIP लोग, यहां जानें यात्रा के पूरा शेड्यूल
बुधवार सुबह 11.30 बजे तक सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का उनके निज निवास में रखा जाएगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 100 साल की उम्र में जीवन की आखिरी सांस ली। वे लंबी बीमारी से पीड़ित चल रहे थे जिस कारण से उन्हें उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार शाम डॉक्टरों ने उन्होंने मृत घोषित कर दिया। अब बुधवार को उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी जिसमें देश भर से कई VVIP लोग शामिल होंगे।

सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा - "परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है।पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है। आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे। पिताजी के श्रीचरणों में शत शत नमन...."

कब और कहां से कहां तक निकाली जाएगी शव यात्रा

बुधवार सुबह 11.30 बजे तक सीएम मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का उनके निज निवास में रखा जाएगा। उसके बाद 11. 30 बजे निवास गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा, उज्जैन से प्रारंभ होगी शव यात्रा शिप्रातट, भूखीमाता मंदिर के पास तक जाएगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस वाली तैनात किया जाएगा।

इन जगहों से गुजरेगी शव यात्रा

जानकारी के मुताबिक शव यात्रा गीता कॉलोनी, सकडिया सुल्तान मंदिर, खजूर वाली मस्जिद होते हुए बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, बड़ापुल, कार्तिक मेला ग्राउंड, भूखी माता पहुंचेगी।

कौन कौन होगा शामिल

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में उनके परिवार जनों और रिश्तेदारों के अलावा सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता भी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, दुर्गादास उईक, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, संसद कांग्रेस नेता और बड़े अधिकारी उज्जैन पूनमचंद की अंतिम यात्रा में. उज्जैन और आसपास के इलाके से भी बड़ी संख्या में लोग पूनम चंद यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.

Tags

Next Story