Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, Tata Motors जैसे शेयर गिरे, ये हैं टॉप गेनर्स
X
By - Jagdeesh Kumar |11 Sept 2024 10:13 AM IST
भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार के दिन फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि अब धीरे धीरे बाजार चढ़ रहा है, निफ्टी हो या सेंसेक्स दोनों में ग्रीन सिग्नल दिख रहा है। वहीं वैश्विक बाजार में भी मिला जुला संकेत मिल रहा है। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 1 पैसा मजबूती के साथ खुला। अब एक डॉलर 83.97 रुपए के बराबर है।
कुछ ऐसा ओपन हुआ भारतीय शेयर बाजार
बुधवार को शेयर बाजार फ्लैट ओपन हुआ। सेंसेक्स 94 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 81,860 के स्तर पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी 7.1 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 25,034. पर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 21 में तेजी और 29 में गिरावट है। टाटा मोटर्स सहित अन्य ऑटो, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
Next Story