बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा है, मुख्यमंत्री को हालात के बारे में सोचना चाहिए : राज्यपाल
नईदिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि कि बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव बाद हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को राज्य के हालात के बारे में सोचना चाहिए।
नंदीग्राम पहुंचे राज्यपाल का स्वागत शुभेंदु अधिकारी ने किया। इसके बाद नंदीग्राम बाजार और केंदमारी इलाके में हिंसा पीड़ितों से राज्यपाल ने मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके पहले मीडिया से मुखातिब गवर्नर ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री राज्य के बिगड़े हालात के बारे में विचार करेंगी। इसके अलावा जो लोग हिंसा के शिकार हुए हैं उन्हें क्षतिपूर्ति देने के बारे में भी सोचना चाहिए। राज्य में विपक्षी कार्यकर्ता और नेता हिंसा, लूटपाट व आगजनी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास अनुरोध कर रहा हूं कि लाखों लोगों के दुखों का निवारण करें।