बंगाल में नहीं रुक रहा महिलाओं पर अत्‍याचार, एक और हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने...

बंगाल में नहीं रुक रहा महिलाओं पर अत्‍याचार, एक और हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने...
X
बंगाल में आए दिन महिलाओं पर अत्‍याचार के वीडियो सामने आ रहे हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक और वीडियो बंगाल में महिलाओं पर बढ़ते अत्‍याचार की कहानी बयां कर रहा है।

बंगाल में आए दिन महिलाओं पर अत्‍याचार के वीडियो सामने आ रहे हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक और वीडियो बंगाल में महिलाओं पर बढ़ते अत्‍याचार की कहानी बयां कर रहा है।

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीएमसी से जुड़े एक कद्दावर नेता जयंत सिंह और उनके सहयोगी उत्तर एक औरत के हाथ और पैर पकड़कर उसे बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सुकांत मजूमदार ने अपने ट्ववीटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा “कमरहाटी में तलतला क्लब से सामने आए एक वीडियो से मैं स्तब्ध हूं। इसमें टीएमसी विधायक मदन मित्रा का करीबी सहयोगी जयंत सिंह बेरमही से एक लड़की को पीटते नजर आ रहा है। यह वीभत्स घटना उस सरकार में हो रही है, जो खुद को महिला अधिकारों की चैंपियन बताती है।”

वीडियो में जयंत सिंह उनके साथियों के के साथ एक महिला को बेरहमी से से पीट रहे हैं। सिंह को अपने सहयोगियों को महिला की पीठ पर मारने का आदेश देते हुए सुना जा सकता है, जबकि वह दर्द से चिल्ला रही है।

यह वही टीएमसी नेता जयंत सिंह है जो कुछ दिनों पहले ही अरियादहा मामले में भी में मुख्‍य आरोपी के रूप में सामने आए थे। अरियादहा में एक कॉलेज छात्र सयांदीप पांजा और उसकी मां के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने जयंत सिंह के साथ इनके नौ अन्‍य आरोपियों को गिरफ्तार किया था

Tags

Next Story