Cleaning Wipes: क्या चेहरे के लिए सेफ हैं क्लींज़िंग वाइप्स, जानिए डर्मेटोलॉजिस्ट से इसकी जानकारी

क्या चेहरे के लिए सेफ हैं क्लींज़िंग वाइप्स, जानिए डर्मेटोलॉजिस्ट से इसकी जानकारी
X
अपने चेहरे की सफाई के लिए क्लींजिंग वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं इसे चेहरा तो साफ हो जाता है लेकिन इसे लेकर कई सवाल भी सामने आते हैं कि यह सेफ है या नहीं।

Cleansing Wipes: दिन भर की धूल मिट्टी से चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है जिसके लिए चेहरा धोने के बाद भी कोई असर नहीं दिखता। आजकल ब्यूटी ट्रेंड्स में प्रोडक्ट आ गए हैं जो चेहरे को साफ करने का दावा करते हैं। अपने चेहरे की सफाई के लिए क्लींजिंग वाइप्स का इस्तेमाल करते हैं इसे चेहरा तो साफ हो जाता है लेकिन इसे लेकर कई सवाल भी सामने आते हैं कि यह सेफ है या नहीं। चलिए जानते डर्मेटोलॉजिस्ट से इसके बारे में..

चेहरे के लिए कितना सुरक्षित है क्लींजिंग वाइप्स

यहां पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. विजय सिंघल जानकारी देते हैं जिसके अनुसार, क्लींजिंग वाइप्स लिक्विड में डीप वाइप्स होते हैं, जो चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. इससे मेकअप और चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को रिमूव किया जाता है। इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके चेहरे पर कई तरह की समस्या लेकर आता है। क्लींजिंग वाइप्स में मौजूद केमिकल स्किन से नैचुरल ऑयल सोख सकते हैं. इनके कारण स्किन ड्राई और डल हो सकती है। कई बार एलर्जी की समस्या भी हो जाती हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

आपको चेहरे की समस्या से बचना है तो यह तरीका अपनाना जरूरी है। आप फेस पर एल्कोहल फ्री वाले वाइप्स का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले आप हल्के गुनगुने पानी से अपने फेस को धोएं. आप चाहें तो गुलाबजल से है. एक्सपर्ट ये भी कहते हैं कि दिन में 2 से 3 बार ही अपने फेस वॉश करें. अगर आप ज्यादा बार फेस वॉश करेंगे को चेहरे से नेचुरल ऑयल निकल सकते हैं. ऐसे में जेंटल क्लींजर से ही मुं

ह धोएं।

Tags

Next Story