व्हाट्सएप अपडेट: WhatsApp यूजर्स की बल्ले - बल्ले, बड़े काम के होने वाले हैं ये नए फीचर्स, जानें...
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए - नए फीचर्स लाता रहता है। अब एक बार फिर WhatsApp ने एक खास फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से अब यूजर्स को कोई भी चीज सर्च करने के लिए अलग से गूगल खोलने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि तुरंत ऐप पर ही गूगल सर्च का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कैसे कर पाएंगे उपयोग
व्हाट्सएप ने अभी इस फीचर को केवल Beta वर्जन में ही शुरू किया है लेकिन बहुत जल्द स्टेबल वर्जन में भी जारी किया जाएगा। WhatsApp पर आने वाले इमेज को सीधे Google पर सर्च किया जा सकेगा। इसके लिए पहले फोटो को क्लिक कर टॉप राइट में तीन डॉट पर क्लिक करें। अब सर्च ऑन वेब पर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो दो बार कंफर्म करने के बाद फोटो गूगल पर सर्च हो जाएगी।
ड्राप्ट मैसेज का नया फीचर
व्हाट्सएप ने एक और नया फीचर लाया है जिसका नाम - चैट मैसेज ड्राफ्ट है। हालांकि ये फीचर अभी केवल iOS यानी आईफोन वालों के लिए आया है। यह नया फीचर एक आधा टाइप किए गए मैसेज को ट्रैक करने में मदद करेगा, ताकि दोबारा पूरा मैसेज फिर से टाइप न करना पड़े। इससे समय की काफी बचत होगी।
अभी यूजर्स को एक - एक चैट ओपन करके देखना पड़ता है कि कौन सा मैजेस नहीं भेजा गया। इस फीचर के आने से ड्राप्ट का ऑप्शन दिखेगा। जिससे अनसेंड मैसेज की पहचान आसानी से की जा सकेगी।