Independence Day 2024: इस साल कौन-सा स्वतंत्र दिवस बनाएगा भारत 77वां या 78वां, ऐसे करें कन्फ्यूजन दूर
Independence Day 2024: भारत देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व 15 अगस्त को मनाया जाएगा यह दिन आजादी को समर्पित खास दिन होता है वहीं पर आज के दिन ही 1947 में पराधीनता की जंजीरों से जकड़े भारत देश को आजादी मिली थी। आजादी के इस दिन को पूरे हर्षोल्लास के साथ देश भर में मनाया जाता है। इस दिन को लेकर वैसे तो कई साल हो गए हैं लेकिन इस बार भारत में कौन सा स्वतंत्रता दिवस कौन सी वर्षगांठ बनाई जाएगी इसे लेकर हर कोई कन्फ्यूजन में रहता है। चलिए दूर करते हैं इस दुविधा को..
ऐसे हुई थी घोषणा
आपको बताते चलें कि,14 अगस्त 1947 को 14 अगस्त 1947 को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तब के संसद भवन से भारत के आज़ाद हो जाने की घोषणा की उस दिन हमारे देश से पाकिस्तान एक नया देश बना था। बात 14 अगस्त की करें तो उस दिन ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' का भाषण देकर नेहरू ने आज़ादी के बाद के नए भारत बनाने को लेकर बात कही थी इस बात से देशवासियों में हर ओर खुशी की लहर थी। इस दिन ही पूरा हिंदुस्तान इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने संसद भवन पहुंचा था, वो पहली बार था जब भारत की आज़ादी का जश्न मनाया गया।
इस बार कौन-सी है वर्षगांठ
स्वतंत्रता दिवस की इस साल 2024 में कौन सी सालगिरह होगी इसे समझे तो, नेहरू ने उस रात जो भाषण दिया वो आज 20वीं सदी का सबसे महान भाषण माना जाता है. 15 अगस्त 2024 को भारत एक बार फिर आजादी का जश्न मनाएगा। जब हमारा भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और इसके एक साल बाद यानी कि 15 अगस्त 1948 को पहली बार आजादी दिवस मनाया गया था इसके हिसाब से आजादी की 77वीं सालगिरह मना रहा है लेकिन भारत को आजाद हुए 78 साल हो चुके हैं तो 78वां आजादी दिवस मनाया जाएगा।