कौन है महाराष्ट्र के नए CM की पत्नी: देवेंद्र फडणवीस से भी ज्यादा कमाती हैं उनकी पत्नी अमृता, जानिए कैसे शुरू हुई थी दोनों की प्रेम कहानी?
Maharashtra CM Fadnavis Wife Amruta: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली है। आजाद मैदान में आज यानी गुरुवार शाम नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें लोगों की निगाहें नए मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस पर टिक गई। वो ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी, उन्होंने येलो और गोल्डन बॉर्डर की साड़ी पहनी थी और बालों को भी थोड़ा कर्व कराया हुआ था। अमृता सोशल में भी काफी एक्टिव रहती हैं। आइए जानते हैं कौन है अमृता फडणवीस और देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई...
शपथ ग्रहण के बाद क्या बोली अमृता?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने उनके सीएम बनने के बाद कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि देवेंद्र जी ने आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, और वे छठी बार के विधायक हैं, उन्होंने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक सेवा में व्यतित किया है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। वो बार - बार समाज सेवा के लिए आते रहेंगे, चाहे पद कुछ भी हो।"
कौन है अमृता फडणवीस?
अमृता फडणवीस का जन्म 9 अप्रैल 1979 को नागपुर में हुआ था। उनके पिता शरद रानाडे और माता चारुलता रानाडे फेमस डॉक्टर थे। अमृता ने जीएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में डिग्री की और इसके बाद पुणे के सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से फाइनेंस में एमबीए किया। 2003 में एक्सिस बैंक में उनके कार्यकारी कैशियर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
दोस्त के घर में हुई थी दोनों की मुलाकात
जब अमृता बैंक में काम करती थी उन दिनों देवेंद्र विधायक हुआ करते थे। तभी दोनों के परिवार ने शादी तय कर दी। अरेंज मैरिज के लिए दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी। जहां मात्र 90 मिनट के मुलाकात में ही दोनों ने एक दूसरे को दिल दे दिया था। साल 2005 में देवेंद्र फडणवीस और अमृता फडणवीस की शादी हुई। अब इस कपल की एक बेटी भी है।
देवेंद्र से ज्यादा कमाती हैं अमृता
चुनावी हलफनामों (2019- 24) के अनुसार देवेंद्र फडणवीस से अमृता ज्यादा कमाई करती हैं। इन पांच सालों में अमृता ने जहां पांच करोड़ पांच लाख रुपये की कमाई की। तो वहीं, देवेंद्र ने एक करोड़ 66 लाख रुपये की कमाई की।
बॉलीवुड में चल चुका है अमृता का जादू
संगीत के क्षेत्र में अमृता का लगाव बचपन से था। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'जय गंगाजल' में गाना 'सब धन माटी' गाया था जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो के लिए गाने भी गाए। अमृता सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम में उनके 11 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अमृता समाज सेवा के कामों में जुटी रहती हैं।