IAS Govind Mohan: कौन हैं सीनियर IAS अधिकारी गोविंद मोहन जो होंगे देश के नए गृह सचिव

कौन हैं सीनियर IAS अधिकारी गोविंद मोहन जो होंगे देश के नए गृह सचिव

स्वदेश डेस्क, नई दिल्ली। गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बुधवार को मोहन के नाम की पुष्टि की है। गोविंद मोहन असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे। मोहन 1989-सिक्किम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। बता दें कि मोहन की नियुक्ति आने वाले दिनों में जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अधिक महत्व रखती है।

कौन हैं गोविंद मोहन :

मोहन ने बीएचयू-आईआईटी वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है। उन्होंने अक्टूबर 2021 से केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में कार्य किया है। इससे पहले उन्होंने गृह मंत्रालय (एमएचए) में दो बार कार्य किया है। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी मोहन अगस्त, 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्होंने मई से सितंबर 2018 तक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सितंबर 2018 से सितंबर 20Who is senior IAS officer Govind Mohan who will be the new Home Secretary of21 तक अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया है। 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी गोविंद मोहन होंगे नये केंद्रीय गृह सचिव कभी राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे सिंधिया के सचिव रह चुके हैं।

गोविंद मोहन अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा करने पर अजय कुमार भल (आईएएस: 1984: एएम) का स्थान लेंगे। वर्तमान में, वह संस्कृति मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत हैं। मौजूदा गृह सचिव अजय कुमार भल्ला 22 अगस्त 2024 को अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा करेंगे। भल्ला को विस्तार दिया गया था।

Tags

Next Story