Shantanu Naidu: कौन है 28 साल के शांतनु नायडू, जो साए की तरह रहते थे रतन टाटा के साथ

कौन है 28 साल के शांतनु नायडू, जो साए की तरह रहते थे रतन टाटा के साथ
Shantanu Naidu: रतन टाटा जैसे महान शख्सियत का इस दुनिया से चले जाना पूरे देश के लिए बहुत बड़ी हानि है l

Shantanu Naidu: रतन टाटा के चले जाने से आज पूरा देश शोक में डूबा है l उनके पूरे परिवार ने आज उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी l इसी बीच रतन टाटा से जुड़े एक ऐसे शख्स की बात अचानक से उठने लगी जो हर जगह उनके साथ रहता था l रतन टाटा के निधन के बाद शांतनु नायडू की चर्चा जोरों शोरो से चलने लगी l हर कोई जानना चाहता है कि कौन है शांतनु नायडू जो हमेशा दिखते है रतन टाटा के साथ l आपको बता दें की आज रतन टाटा के निधन के बाद भी शांतनु को कई बार देखा गया l शांतनु नायडू के चेहरे पर काफी उदासी भी नज़र आ रहीं थीं l

कौन है शांतनु नायडू

रतन टाटा के साथ हमेशा साए की तरह रहने वाले शांतनु नायडू की उम्र 28 साल की है l शांतनु का रिश्ता रतन टाटा के किसी भी परिवार के सदस्य से नहीं है l लेकिन फिर भी रतन टाटा के जीवन में वो के खास अहमियत रहते है l शांतनु का रतन टाटा से एक अलग ही जुडाव है l शांतनु और रतन टाटा के बारे में ये भी बात सच है कि शांतनु का काम और व्यक्तित्व देखकर एक बार रतन टाटा ने खुद उन्हें फोन किया था और कहा था कि आप जो करते है मैं उससे बहुत प्रभावित हूं l क्या मेरे असिस्टेंट बनोगे l

बिजनेस में रतन टाटा को देते थे सलाह

शांतनु नायडू जिनकी उम्र महज 28 साल की है वो सर्वश्रेष्ठ बिजनेसमैन को बिजनेस में सलाह देते थे l भले ही शांतनु नायडू की उम्र अभी कम है लेकिन बिजनेस में उन्होंने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शांतनु नायडू उन्हें स्टार्ट अप्स में निवेश करने की सलाह देते थे l शांतनु नायडू की बात करें तो उनका जन्म 1993 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ था l कम उम्र में शांतनु प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी, इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट, डीजीएम, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, लेखक और उद्यमी के तौर पर देश विदेश में जाने जाते हैं l

टाटा समूह में अगर शांतनु नायडू की बात करें तो टाटा ट्रस्ट में शांतनु उप महाप्रबंधन के तौर पर काफी मशहूर रहे हैं l आज रतन टाटा भले इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपने आचरण और उपलब्धियों की वजह से वो लोगों के दिलों में जाने जाएंगे l

Tags

Next Story