Anurag Thakur In lok Sabha: जिनकी जाति का पता नहीं वो जातिगत जनगणना की बात करते हैं, लोकसभा में राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का निशाना

Anurag Thakur In lok Sabha:  जिनकी जाति का पता नहीं वो जातिगत जनगणना की बात करते हैं, लोकसभा में राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का निशाना
Anurag Thakur In lok Sabha: सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पूछ ली। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं।

Anurag Thakur In lok Sabha: लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान बजट पर चर्चा चल रही है। चर्चा गहमा-गहमी में बदल गई। नेता विपक्ष राहुल गांधी और बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर दोनो के बीच जमकर बहस हो गई। सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पूछ ली। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर के इस बयान के बाद पूरा विपक्ष राहुल गांधी समर्थन में खड़ा होकर हंगामा करने लगा। वहीं अनुराग ठाकुर ने अपने इस बयान का बचाव करते हुए कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है।

राहुल गांधी ने दिया अनुराग को जवाब

अनुराग,ठाकुर के इस बयान के बाद नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जवाब में कहा कि जो भी इस देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की बात करता है उसे गाली खानी पड़ती है, मैं यह गाली ख़ाने के लिए तैयार हूं। जाति जनगणना हम करा कर रहेंगे, महाभारत की बात हुई तो महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, मुझे भी मछली की आंख दिख रही है हमें हमारा लक्ष्य दिख रहा है। हम उस लक्ष्य को पाकर रहेंगे। राहुल ने आगे कहा कि जो मुझे जो गाली अनुराग ने दी है, जो मेरी बेइज्जती की है, लेकिन में उनसे माफी की मांग नहीं करता हूं। मैं लड़ाई लड़ रहा हूं और मुझे उनसे माफी की कोई जरूरत नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री हैं, बड़े दल के नेता हैं. शकुनी, दुर्योधन तक ये ले आए, लेकिन आप जाति कैसे पूछ सकते हैं। जाति नहीं पूछ सकते हैं। यहां बैठा हर सांसद किसी की जाति नहीं पूछ सकता

Tags

Next Story