Home > Lead Story > Bihar Teachers News: सरकार के इस फैसले से नाराज हुए शिक्षक, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #TeachersLivesMatter, जानिए क्‍या है पूरा मामला...

Bihar Teachers News: सरकार के इस फैसले से नाराज हुए शिक्षक, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #TeachersLivesMatter, जानिए क्‍या है पूरा मामला...

Bihar Teachers News: सरकार के इस फैसले से नाराज हुए शिक्षक, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #TeachersLivesMatter, जानिए क्‍या है पूरा मामला...
X

#TeachersLivesMatter - बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Teachers) अलग अलग कारणों से पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल बुलाने पर विभाग को फजीहत झेलनी पड़ी . जिसके बाद सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया तो अब विभाग के ही शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है

दरअसल पिछले दिनों राज्य के बेगुसराय, शेखपुरा सहित कई जगह पर भीषण गर्मी के कारण कई बच्चे बेहोस हो गए थे, जिसके बाद स्कूली शिक्षा विभाग की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई तब कहीं जा कर राज्य सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों को 30 मई से 8 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया, लेकिन विभाग का यही आदेश अब उनके लिए ही बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।

शिक्षकों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #TeachersLivesMatter

बता दें की स्कूली शिक्षा विभाग स्कूलों को बंद करने का जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक स्कूल केवल बच्चों के लिए बंद किए गए है, शिक्षको को अभी भी स्कूलों में अपनी उपस्थिति देनी होगी।

अब इसी आदेश के कारण स्कूलों के सभी शिक्षक सरकार और विभाग के खिलाफ सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे है, जिसके कारण आज दोपहर से ही सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर #TeachersLivesMatter ट्रेंड कर रहा है, हालाँकि इसी ट्रेंड में कुछ यूजर्स शिक्षको की छुट्टी की इस मांग का विरोध भी कर रहे हैं।

प्लानिंग के साथ किया जा रहा ट्रेंड सूचना का पोस्टर हुआ वायरल

शिक्षकों के द्वारा अपनी इस मांग को सरकार तक पहुँचाने की पूरी प्लानिंग की गई है इसी प्लानिंग में सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाना भी शामिल है, दरअसल शिक्षकों की इस प्लानिंग की पोल भी उनके ही कुछ साथियों द्वारा एक पोस्टर पोस्ट कर खोल दी है, इस पोस्टर में ट्रेंड कब और कैसे चलाना है, से संबंधित जानकारी दी गई है और अब यह पोस्टर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Updated : 30 May 2024 9:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top