संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से होगा शुरू, महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पारित

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से होगा शुरू, महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पारित
X

नईदिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के अगले माह 29 नवम्बर से 23 दिसंबर के बीच होने की सम्भावना है। संसदीय कार्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से 23 दिसंबर तक चलेगा।सरकार अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित करा सकती है। वहीँ विपक्ष महंगाई और किसानों के मुद्दे पर घेर सकती है। बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं किया गया था, इसको लेकर सरकार की जमकर आलोचना हुई थी

जानकारी के अनुसार संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाहियां साथ में चलेंगी। इस दौरान दोनों सदनों के सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इससे पहले कुछ सत्रों में दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग समय पर हुई थी, जिसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकते है।

Tags

Next Story