Wolf Attack: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, बुजुर्ग और बच्चे पर किया हमला

बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, बुजुर्ग और बच्चे पर किया हमला
X

Wolf Attack : बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, बुजुर्ग और बच्चे पर किया हमला

Wolf Attack : बहराइच, उत्तरप्रदेश। खूंखार भेड़ियों का हमला बहराइच में जारी है। बीती रात इन भेड़ियों ने एक बुजर्ग और एक बच्चे पर हमला किया। वन विभाग ने दो भेड़ियों की घेराबंदी की थी लेकिन दोनों भेड़िए भाग निकले। इसके बाद वन विभाग ड्रोन से इन भेड़ियों की तलाश कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, सोमवार तक इन भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा।

महसी सीएचसी प्रभारी डॉ. आशीष वर्मा ने बताया कि, "दोनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एक व्यक्ति सुबह 2 बजे आया और दूसरा व्यक्ति सुबह 5 बजे आया...उनकी हालत गंभीर नहीं है। मरीज ने दावा किया है कि यह भेड़िए का हमला है। हालांकि, यह वन विभाग के लिए जांच का विषय है।"

पीड़ितों ने क्या बताया :

एक व्यक्ति जिसने दावा किया कि उस पर किसी जानवर ने हमला किया, ने बताया कि, "सुबह 4 बजे एक जानवर ने मुझ पर हमला किया...उसने अपने जबड़े से मेरी गर्दन पर हमला किया। यह सियार से भी बड़ा था। मैं जानवर को पहचान नहीं पाया। मैं उस समय घबरा गया था। इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि यह कौन सा जानवर था। अगर मैंने उसका मुंह नहीं पकड़ा होता, तो यह मुझे मार देता।"

वहीं घायल बच्चे के एक रिश्तेदार का कहना है कि, "मैं बच्चे का चाचा हूँ। रात करीब डेढ़ बजे भेड़िये ने उस पर हमला किया। हम चिल्लाए तो भेड़िया उसे छोड़कर भाग गया। हमने उसका पीछा किया लेकिन वह गन्ने के खेत में चला गया। वह भेड़िया था। घर में उसके पैरों के निशान हैं।"

दो भेड़िए अब भी खुले घूम रहे :

बता दें कि, बहराइच और आस - पास के 35 गांव में 6 भेड़िए के झुंड ने 8 लोगों की जान ली थी। इनमें से अधिकतर बच्चे थे। वन विभाग ने बढ़ते मामलों को देख ऑपरेशन भेड़िया (Operation Bhediya) शुरू किया था। अब तक 4 भेड़िए वन विभाग ने पकड़ लिए हैं। दो भेड़िए अब भी खुले घूम रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि, इन्हीं भेड़ियों ने बीती रात बुजुर्ग और एक बच्चे को निशाना बनाया।

Tags

Next Story