Bahraich Wolf Attack: बहराइच के महासी गांव में भेड़िए ने दो महिलाओं को बनाया निशाना

बहराइच के महासी गांव में भेड़िए ने दो महिलाओं को बनाया निशाना
X

Bahraich Wolf Attack

Bahraich Wolf Attack : उत्तर प्रदेश। बहराइच के महासी गांव में दो महिलाएं भेड़िये के हमले में घायल हो गईं। देर रात भेड़िए ने इन पर हमला किया इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बहराइच में आदमखोर भेड़िए के झुण्ड ने आतंक फैला रखा था। इस झुंड के 5 भेड़िए पकड़े गए हैं अब एक भेड़िए की तलाश बाकी है। वन विभाग की टीम इस भेड़िए को ढूंढने के लिए प्रयासरत है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।

भेड़िए के हमले के कारण घायल गुड़िया ने बताया कि, "यह घटना रात करीब 10 बजे हुई। मैं लेटी हुई थी, मेरा बच्चा मेरे साथ था, तभी अचानक भेड़िया आया और मेरी गर्दन पकड़ ली। मैं चिल्लाई और भागने लगी...यह भेड़िया था...घर का दरवाजा खुला था।"

वहीं एक अन्य पीड़ित मुकीमा ने बताया, "घटना रात करीब 11 बजे हुई। मैं अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी भेड़िया आया और मेरी गर्दन पकड़ ली। मैं चिल्लाई। अंधेरा था, इसलिए मैं कुछ नहीं देख पाई। मेरी चीख सुनकर सभी लोग मेरे पास आए। इतने में भेड़िया भाग गया।"

बता दें कि, जिस भेड़िए की तलाश वन विभाग को है वह लंगड़ा है और इस झुंड का सरदार है। मादा भेड़िए के पकड़े जाने के बाद यह भेड़िया और भी अधिक आक्रमक हो गया है। वन विभाग द्वारा लोगों से रात के समय घर के अंदर रहने और खिड़की, दरवाजे बंद करके रहने की अपील की गई है। ड्रोन और पग मार्क दोनों से ही भेड़िए को पकड़े जाने की कोशिश की जा रही है लेकिन भेड़िया अब भी वन विभाग की पहुंच से बाहर है।

Tags

Next Story