Women's Safety App: अब महिलाओं की सुरक्षा होगी आसान, इन 5 गैजेट्स और ऐप्स को बनाएं जरूरी साथी

Women's Safety App: आज दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है यह दिन महिलाओं की योगदान और समर्पण को समर्पित होता है। महिला सुरक्षा हर देश प्राथमिकता है जिसके प्रति सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। आज हम आपको ऐसे कुछ ऐप्स और गैजेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो महिला की सुरक्षा का आसान बनाते हैं।
इन ऐप्स और गैजेट्स को करें तुरंत डाउनलोड
1- 112 India App
आपको अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। जिसमें एक SOS बटन दिया गया है। जिसकी सहायता से आप सुनसान सड़क में बेफिक्री से चल पाएंगे। अगर कोई आपका पीछा कर रहा हो तो ये ऐप आपकी हेल्प कर सकता है. ये बटन दबाते ही आपकी लोकेशन रिस्पॉन्स टीम के पास सेंड हो जाती है।
2- Himmat Plus App
आपको अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। नाम की तरह ही यह ऐप है हिम्मती है। इस हिम्मत प्लस मोबाइल ऐप में SOS बटन दिया गया है. जिसे दबाते ही दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में आपकी लोकेशन शेयर हो जाती है। इसके बाद आपकी लोकेशन को सबसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में शेयर कर दिया जाता है. इससे पुलिस जितना जल्दी हो सके आपके पास पहुंचती है।
3- Emergency Alarm in Keychain
कीचेन के दीवानों के लिए यह कीचेन डिजिटली बहुत अच्छा काम करती हैं। ये अलार्म आपको अमेजन पर 511 रुपये में मिल रहा है. इस आप किसी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं। इसके लिए अगर आप चाहें तो और भी स्मार्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले अलार्म खरीद सकते हैं।
4- EVEREADY Siren Flashlight with Alarm
पहले टॉर्च केवल अंधेरे में उजाले के लिए इस्तेमाल किए जाते थे लेकिन अब सुरक्षा के लिए भी। ये टॉर्च अलार्म के साथ आती है. इमरजेंसी सिचुएशन में आप इस टॉर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं. बटन दबाते ही इसका अलार्म इतना तेज बजता है कि आसपास के एरिया में शोर हो जाता है। ये टॉर्च आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 219 रुपये में मिल जाती हैं।
5- पेपर स्प्रे
महिलाओं का सबसे पुराना हथियार पेपर स्प्रे है। जिसके बिना कोई महिलाएं खुद को सुरक्षित नहीं मानती।आप अपने पर्स में एक छोटा सा पेपर स्प्रे भी खरीद कर रख सकते हैं. ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।