दुनिया के टॉप 10 अमीरों को एक ही दिन में 34 अरब डॉलर का झटका, जानें
नई दिल्ली। दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल की वजह से टॉप 10 धनकुबेरों के खाजानों पर असर पड़ा है। इससे उन्हें एक दिन में 34 अरब डॉलर की चपत लगी है। वहीं फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर बिल गेट्स एक पायदान लुढ़क कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनकी जगह बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली ने ले ली है। बिलगेट्स अब तीसरे पायदान पर हैं।
इस दौरान भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में करीब एक अरब डॉलर की कमी आई है। बता दें बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार करीब 3.5 फीसद से अधिक लुढ़ककर लाल निशान पर बंद हुए थे। डाऊ जोंस 943 अंक टूटकर 26519 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 426 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी भी 119 अंक टूटा। फेसबुक के शेयर साढ़े पांच फीसद से ज्यादा लुढ़क गए।
बता दें कि फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।