Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का योगी सरकार ने किया स्वागत, कहा- सब पर कानून राज होगा
Bulldozer Action: आज सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कारवाई को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है l कोर्ट में आज जमीयत उलेमा- ए- हिंद बनाम उत्तरी दिल्ली नगर निगम व अन्य मामलों की सुनवाई करते हुए कहा कि कार्यपालिका, न्यायपालिका का काम न करे l कार्यपालिका नही बता सकती की दोषी कौन है l सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि अगर कार्यपालिका किसी व्यक्ति के घर पर केवल इसीलिए बुलडोजर चलवा रही क्योंकि वह आरोपी है तो यह साफ़ तौर पर शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत का उल्लंघन है l आज सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस फैसले का स्वागत किया है l
Yogi सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का किया स्वागत
बुलडोजर कारवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का योगी सरकार ने स्वागत किया है l योगी सरकार की तरफ़ से कहा गया कि कानून की पहली शर्त सुशासन होती है l आज कोर्ट ने जो फैसला किया है वह स्वागत योग्य है l इसके आगे योगी सरकार की तरफ़ से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि कोर्ट के इस फैसले से अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा होगा l इस फैसले से माफिया प्रवृत्त के जो अपराधी है उनपर लगाम कसने से आसानी होगी l
अखिलेश यादव ने भी दी फैसले पर प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से आज बुलडोजर कारवाई को लेकर जो फैसला आया है उसके बाद से यूपी की सियासत काफी तेज हो गई है l सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, " इस सरकार का जो बुलडोजर प्रतीक बन गया था उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है उसके लिए धन्यवाद दिया है l"