UP Government: यूपी के युवाओं को सरकार देगी बिना ब्याज के ऋण, कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों को दी मंजूरी

यूपी के युवाओं को सरकार देगी बिना ब्याज के ऋण, कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों को दी मंजूरी
उत्तरप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। युवाओं को सरकार द्वारा 5 लाख का लोन देने की बात कही गई हैं।

Yogi Cabinet Meeting: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई है। इस दौरान बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। युवाओं को सरकार द्वारा 5 लाख का लोन देने की बात कही गई हैं। बैठक में यूपी एग्री परियोजना को मंजूरी दी गई बताया गया कि, इस परियोजना में 8 मंडलों के 28 जनपद शामिल हैं।

युवाओं के यूपी सरकार ने बनाया ये प्लान

आपको बताते चलें कि, उत्तरप्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार देने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिली है जिसमें 1 लाख नौजवानों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये (बिना ब्याज) सूक्ष्म इकाइयों हेतु लोन देकर रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सामान्य वर्ग को 15%, पिछड़ा वर्ग 12.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति जनजाति के लिए 10 प्रतिशत मर्ज़ीन मनी देय होगी। बताया जा रहा है कि, प्रदेश के युवाओं हेतु उत्तरप्रदेश उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली है। विदेशी उच्च शैक्षिक संस्थानों को निवेश हेतु प्रोत्साहित किया जाना है।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बताते चलें कि, इन 25 प्रस्तावों के अधीन विश्वविद्यालय मेरठ को संचालन प्राधिकार पत्र (LOP) मिला है बताया गया कि केडी विश्वविद्यालय मथुरा को लेटर ऑफ इंटेंट दिए जाने को मंजूरी दी गई। प्रदेश में बायो प्लास्टिक उद्योग नीति बनाए जाने के सम्बंध में मंजूरी दी गई इसके अलावा दुद्धी व ओबरा के 108 ग्राम के 53 हजार कृषकों व 2 लाख लोगों को पेयजल हेतु सुविधा दी जाएगी। वहीं पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सोलर पार्क स्थापित किये जाने को मंजूरी मिली है. इसके लिए लगभग 1500 हेक्टेयर यूपीडा द्वारा भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी।

Tags

Next Story