Holi 2025: अब होली पर एक दिन में ही डिलीवर होगा आपका गिफ्ट, आ गए हैं ये खास तरह के ऐप

Holi Gift Delivery: होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा यह दिन रंगोत्सव का खास मौका होता है। इस मौके पर एक - दूसरे के साथ रंग और गुलाल खेलने के साथ गिफ्ट भी देते है। कहते आपसी प्रेम बढ़ाने का यह सबसे खास तरीका है। कई बार त्योहार पर की गई शॉपिंग लेट डिलीवर होती है। अगर किसी के घर पर गिफ्ट हैंपर पहुंचाना हो तो परेशानी हो जाती है लेकिन आपके लिए आसान सुविधा आई है जिसकी सहायता से आप एक दिन में ही गिफ्ट डिलीवर कर सकते हैं।
इन ऐप के जरिए कर सकते है आसान डिलीवरी
आपको बताते चलें कि, यहां पर आपको कोई गिफ्ट दिन ही दिन में चाहिए तो आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर गिफ्ट के ऑप्शन मिलते है। वहीं पर फास्टेस्ट डिलीवरी ऐप ब्लिंकिट पर भी आपको वन डे डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है. FNP, OyeGifts और IGP.com पर भी आपको सेम डे डिलीवरी कराने का मौका मिलता है। इसके अलावा आपको FNP प्लेटफॉर्म पर आपको केक, फ्लावर्स, शोपीस, कुशन आदि पर 20 से 30 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है. प्लेटफॉर्म का दावा है कि ये आपके गिफ्ट को रिसिवर के घर पर टाइम पर पहुंचा सकता है।
ट्रैफिक की वजह से हो सकती हैं देरी
वैसे तो यह प्लेटफॉर्म फास्ट और सेम डिलीवरी का ऑप्शन देते है लेकिन कई बार ट्रैफिक या दूसरे कई कारणों से डिलीवरी लेट हो सकती है. लेकिन ये कुछ ही मामलों में होता है। इन प्लेटफॉर्म पर होली के मौके पर कम कीमत में गिफ्ट ऑप्शन भी मिल रहे हैं।