Jabalpur: जबलपुर में शराबियों का उत्पात, चार युवकों ने भाजपा पार्षद के कार की तोड़ी कांच, फिर हुआ ये, घटना सीसीटीवी में कैद
Jabalpur: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार को करीब एक दर्जन कारों की खिड़कियों में तोड़फोड़ करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कथित तौर पर जन्मदिन की पार्टी के नाम पर देर रात तोड़फोड़ की और 12 कारों की खिड़कियां तोड़ दीं।
जिन वाहनों को निशाना बनाया गया, उनमें भाजपा पार्षद और एक सरकारी अधिकारी की गाड़ियां भी शामिल थीं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें अपराधियों को इस कृत्य में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और रांझी पुलिस स्टेशन वर्तमान में पूरे मामले की जांच कर रहा है। 4वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों का सीसीटीवी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर सामने आया है।
VIDEO: Jabalpur police arrested four individuals for vandalizing 12 cars during a late-night birthday celebration#Jabalpur #MadhyaPradesh pic.twitter.com/VPZ3keMrCT
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) July 15, 2024
जानकारी के अनुसार, आरोपी खुलेआम सड़कों पर घूम रहे थे और जन्मदिन के जश्न में आयोजित शराब पार्टी के बाद खड़ी कारों को भारी नुकसान पहुंचाया। इस लापरवाह व्यवहार के कारण लोगों में आक्रोश फैल गया और गुस्साए लोगों ने देर रात रांझी नई बस्ती की सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना ने पुलिस गश्त को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है और निवासियों ने रात में और अधिक सतर्क गश्त की मांग की है। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से धारदार हथियार और अवैध शराब मिली। सीसीटीवी फुटेज से पहचान होने के बाद पुलिस ने अपराधियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया है।