Zomato Name Change: अब इस नाम से जानी जाएगी जोमैटो कंपनी, क्या पड़ेगा शेयर मार्केट पर असर

अब इस नाम से जानी जाएगी जोमैटो कंपनी, क्या पड़ेगा शेयर मार्केट पर असर
X
जोमैटो की बोर्ड मीटिंग में नाम बदलने को लेकर मुहर लगी है। कंपनी ने जानकारी में बताया कि, जोमैटो को अब इटरनल (Eternal) के नाम से जाना जाएगा।

Zomato Name Change: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म में शामिल जोमैटो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कंपनी का नाम अब बदल गया है। जोमैटो की बोर्ड मीटिंग में नाम बदलने को लेकर मुहर लगी है। कंपनी ने जानकारी में बताया कि, जोमैटो को अब इटरनल (Eternal) के नाम से जाना जाएगा।

जानिए क्यों बदला जोमैटो का नाम

आपको बताते चलें कि, यहां पर जोमैटो को बदलने को लेकर सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा गया कि, कंपनी के लिए इटरनल शब्द का इस्तेमाल काफी पहले से कर रहे थे। यहां पर 'जब हमने ब्लिंकिट को खरीदा, तभी हम पैरेंट कंपनी को जोमैटो की जगह इटरनल कहने लगे। इसका मकसद कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करना है।'हमने उस वक्त ये भी सोचा था कि अगर जोमैटो के अलावा हमारा कोई और प्रोडक्ट हमारे भविष्य के लिए अहम हो जाता है, तो हम सार्वजनिक तौर कंपनी का नाम इटरनल कर देंगे। साथ ही कहा कि, 'इटरनल एक शक्तिशाली नाम है। और ईमानदारी से कहूं, तो यह मुझे अंदर तक डराता है।

क्या होगा शेयर मार्केट पर असर

आपको बताते चलें कि, फूड डिलीवर करने वाली इस कंपनी जोमैटो के नाम बदलने पर शेयर मार्केट पर क्या असर होगा इसे लेकर भी कंपनी ने जानकारी दी है। इसमें कहा कि, जोमैटो से बदलकर इटरनल हो जाएगा। यह जोमैटो समेत कंपनी की सारी सब्सिडियरी का यहां प्रतिनिधित्व करेगी।

चार बिजनेस का प्रतिनिधित्व करता है जोमैटो

आपको बताते चलें कि, अभी तक जोमैटो के पास चार बड़े बिजनेस हैं। पहला खुद फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो है। दूसरा क्विक कॉमर्स ब्लिंकिट है, जो ग्रॉसरी और दूसरे जरूरी सामानों की डिलीवरी करता है। इसका District प्लेटफॉर्म मूवी और इवेंट का टिकट करने के काम आता है। वहीं, Hyperpure प्लेटफॉर्म रेस्टोरेंट के लिए सब्जियों और किराने की सामान की थोक भाव पर सप्लाई करता है।


Tags

Next Story