चेहरे की रंगत को निखारते हैं हल्दी से बने घरेलू फेसपैक

चेहरे की रंगत को निखारते हैं हल्दी से बने घरेलू फेसपैक
X

लाइफस्टाइल/स्वदेश वेब डेस्क। सबसे पहले आधा चम्मच हल्दी के साथ एक चम्मच टमाटर के अंदर के हिस्से को मिलाना है। इसके बाद इसमें एक चम्मच दही मिलाकर इसका लेप तैयार करना है। इस लेप को अपने चेहरे के उस हिस्से पर आधे घंटे के लिए लगा कर छोडना है जहां की त्वचा टैंग हुई है। इससे टैंग त्वचा से आपको राहत मिलेगी।

इसके अलावा आप एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच आटा मिलाना होगा। इसके बाद इसमें आधा नींबू का रस डालकर इसका लेप तैयार करना होगा। इसके बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे हटा लें। ये आपकी स्किन को निखारेगा।

आंखों के नीचे बन रहे डार्क सर्कल से भी निजात पा सकते हैं। इस लेप को बनाने के लिए आपको तीन चीजें चाहिए। सबसे पहले आप दो चम्मच हल्दी, एक चम्मच टमाटर का सूप और एक चम्मच बादाम का तेल लें। इसके बाद इन तीनों चीजों को मिलाकर सही से लेप तैयार कर लें। फिर चेहरे पर अप्लाई करें। इसके अलावा हल्दी खून को साफ करती है। अगर आप नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाएंगे तो आपकी स्किन एकदम दमक उठेगी।

Tags

Next Story