चेहरे के दाग धब्बों को दूर करता है मिल्क फेस पैक
X
By - Swadesh Digital |19 Jan 2019 10:19 PM IST
Reading Time: स्वदेश वेब डेस्क। अगर आपकी त्वचा बेजान है तो आप उसमें ताजगी लाने के लिए एक चम्मच मिल्क पाउडर में दो चम्मच नींबू का रस डालें अब आप इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाएं।
हर कोई चाहता है की उनका चेहरा हमेशा खिलखिला नजर आए ऐसे में आपचेहरे पर रोजाना मिल्क पाउडर का फेस पैक लगा सकती है जिससे त्वचा पर होने वाली कई परेशानियों से भी आपकों छुटकारा मिलेगा ऐसे में आप घर पर ही मुल्तानी मिट्टी और मिल्क पाउडर का पेस्ट तैयार कर सकती है आप इन्हें बराबर मात्रा में लेकर सादे पानी से पेस्ट बनाएं अब पैक में गुलाब जल की भी कुछ बूंदें मिक्स करें इसे थोड़ी देर सूखने दें, फिर आप हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
Tags
Next Story