Milk Allergy: दूध पीने से भी होती है एलर्जी, जानें लक्षण और उसके परहेज
Milk Allergy: दूध को कम्प्लीट डाइट माना जाता है l क्योंकि यह आपके हड्डियों को अंदर से मजबूत करता है l इसमे बहुत ज्यादा मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है l लेकिन बहुत लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दूध से एलर्जी भी होती है l लेकिन इसका पता लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता l जानकारी के लिए बता दें कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका इम्यून सिस्टम दूध को सही से पचा नहीं पाता हैं l वो जैसे ही दूध पीते हैं उनके चेहरे या स्किन पर लाल निशान पड़ जाता है l जिससे काफी ज्यादा खुजली, सूजन और दाने भी निकल आतें हैं l
दूध से एलर्जी के लक्षण
दूध से होने वाले एलर्जी में बहुत सारे लक्षण होते हैं l इसमें सबसे ज्यादा पेट में दर्द होना, दस्त, उलटी आना और कब्ज होने की समस्या होती है l इसीलिए अगर आपको दूध पीने के बाद कभी ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें l बता दें कि अगर आपको सही समय पर लक्षणों का पता चल जाए तो आप गंभीर बीमारी से बच सकते हैं l
कैसे करें इलाज
अगर आपको दूध से बहुत दिक्कत हो रही है तो आप सबसे पहले दूध पीना एकदम बंद कर दें l बाकी अगर आपको बहुत दिक्कत होती है तो आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर उसका सही इलाज करवायें l