रक्षाबंधन पर "पिनेकल बाई श्रुति संचेती" लॉन्च

रक्षाबंधन पर पिनेकल बाई श्रुति संचेती लॉन्च
X

नई दिल्ली। जानी मानी डिजाइनर श्रुति संचेती ने शनिवार को अपना नया लेबल-"पिनेकल बाई श्रुति संचेती" लॉन्च किया।

संचेती ने तेजी से बदलते फैशन वर्ल्ड में अपने लिए एक खास मुकाम बनाया है। श्रुति फैशन वीक के 12 सीजन के दौरान मजबूती से उभरीं और बेहतरीन डिजाइनर के रूप में फैशन डिजाइनिंग के फलक पर अपना चमक बिखेरी। देशभर और विदेश में रिटेलिंग के क्षेत्र में सफलतापूर्वक अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने यह लेबल लॉन्च किया है।

"पिनेकल बाई श्रुति संचेती" में स्वदेशी शिल्प और भारतीय टेक्सटाइल के शानदार रूप को नया आयाम दिया गया है। इस लेबल में अफोर्डेबल कीमत पर फैशनेबल कपड़ों की डिजाइनिंग पर खासा ध्यान दिया गया है।

इस मौके पर डिजाइनर श्रुति संचेती ने कहा कि फैशन केवल अमीरों, हाईसोसाइटी और कुलीन वर्ग तक सीमित नहीं रहना चाहिए। फैशन सभी लोगों के लिए होना चाहिए। इस कलेक्शन को लॉन्च करने के पीछे हमारा मकसद यही है कि बेहतरीन फिनिशिंग और अच्छी क्वॉलिटी के ट्रेंड में रहने वाले कपड़े अफोर्डेबल दाम पर उपलब्ध कराए जा सकें।

श्रुति ने आगे की योजना बताते हुए कहा कि इस साल के अंत तक एक्सक्लूसिव पिनकेल स्टोर का विस्तार करने और देश के दूसरे मेट्रो सिटीज में इन स्टोर्स को लॉन्च करने की तैयारी है|

Tags

Next Story